बलरामपुर को मिला विश्वविद्यालय की सौगात,सदर ब्लॉक के कोइलरा में होगा निर्माण।
जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों एवं शासन से निरंतर पत्राचार से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जनपद को मिली बड़ी सौगात, राज्य विश्वविद्यालय निर्माण की मिली सहमति
गोंडा, बहराइच एवं श्रावस्ती सभी जिलों के विद्यार्थियों को मिलेगा राज्य विश्वविद्यालय का लाभ
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जनपद को बड़ी सौगात मिली है। जनपद के तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम कोईलरा में राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण की सिद्धांतिक सहमति शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है। इसके लिए जिलाधिकारी महोदय श्री अरविंद सिंह द्वारा विशेष प्रयास किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए निरंतर शासन से पत्राचार करते हुए भूमि के चयन से लेकर विभिन्न आपत्तियां एवं आख्या का निराकरण किया गया एवं लगातार शासन स्तर पर फॉलोअप करते रह गया। जिसके परिणामस्वरूप शासन द्वारा तहसील सदर के ग्राम कोईलरा में राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है।
तहसील सदर के ग्राम कोईलरा गोंडा, श्रावस्ती एवं बहराइच के मध्य में स्थित है यहां पर राजकीय विश्वविद्यालय के निर्माण पर बलरामपुर के साथ-साथ गोंडा श्रावस्ती एवं बहराइच के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा।
राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराया जाएगा।