यूपी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की हो रही तैयारी,
*पढ़ाई के घंटे होंगे कम, रविवार के साथ 2 शनिवार को भी रहेगी छुट्टी
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अब प्रदेश में नई नेशनल शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत स्कूलों में पढ़ाई कराने के लिए शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के आदेश दिए हैं। इस नई के लागू हो जाने के बाद यूपी के सभी स्कूलों में पढ़ाई के घंटे कम हो जाएंगे तथा साथ ही प्रत्येक माह में रविवार के साथ-साथ दो शनिवार की भी छुट्टी मिलेगी।
देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यूपी के स्कूलों में एक सप्ताह के भीतर 29 घंटे ही पढ़ाई कराई जाएगी। सभी स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5.30 घंटे पढ़ाई होगी और दो शनिवार को दो से ढाई घंटे ही क्लास लगेगी।
साथ ही प्रत्येक माह में संभवतः महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रखा जा सकता है? इस दौरान स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले आम विषयों की कक्षाओं की समय सीमा को घटा दिया जाएगा। वर्तमान समय में आम विषयों की क्लास 45 मिनट होती है जिसकी समयावधि कम करके 35 मिनट कर दी जाएगी।*
ऐसा भी पता चला है कि प्रमुख विषयों जैसे गणित, अंग्रेजी, साइंस, हिन्दी, इंग्लिश व्याकरण और हिन्दी व्याकरण की क्लास 40 या 45 मिनट की लगेगी। जाहिर है कि पढ़ाई के घंटे कम होने से छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा।