मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की मोबाइल व रुपये एंव एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभि0 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार* के निर्देशन में जनपद में वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना को0 जरवा के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 87/23 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर से संबन्धित वांछित अभि0 ननकन पुत्र मंगरु उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को धुलाई व रिपेयरिंग की दुकान ग्राम नरायनपुर के पास से चोरी गए सामान- *एक अदद मोबाइल, 550 रुपए व अन्य एक अदद चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर* के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त ननकन पुत्र मंगरु उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर पर दर्ज मु0अ0स0 87/23 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर को एक अदद मोबाइल फोन, 550 रुपये नगद,एक अदद मोटर साइकिल (सुपर स्प्लेंडर) के साथ उ0नि0 कर्मवीर सिंह प्रभारी चौकी बघेलखंड,का0 विवेक यादव,का0 मनीष चौरसिया,का0 इन्द्रपाल सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।