भ्रमण एवं प्रशिक्षण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय पन्त नगर उत्तराखण्ड के लिए किया गया रवाना
बलरामपुर-शासन द्वारा जारी सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) की कार्य योजना वर्ष 2023-24 द्वारा जनपद से राज्य के बाहर 07 दिवसीय कृषक भ्रमण एवं 07 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस क्रम में आज जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी द्वारा भ्रमण एवं प्रशिक्षण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय पन्त नगर उत्तराखण्ड के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर सुबेदार यादव मौजूद रहे।