उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन कार्ड धारकों/लाभार्थियों का ई-पाॅस मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुये, तत्समय ही आवश्यक वस्तुओं का किया जाए वितरण
जिलाधिकारी बलरामपुर अरविन्द के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलन्दु ने बताया कि उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन कार्ड धारकांे/लाभार्थियों का ई-पाॅस मशीन पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराते हुये, तत्समय ही आवश्यक वस्तुआंे का वितरण किया जाए। यदि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण/अंगूठा लगवाने के पश्चात् खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाता है, तो उन उचित दर विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने जनपद के समस्त राशनकार्डधारको से अपील करते हुये कहा कि निर्धारित वितरण तिथियों में उचित दर दुकान पर जाकर ई-पाॅस मशीन में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण/अंगूठा लगाते समय ही खाद्यान्न प्राप्त कर लिया करें।