हथियागढ़-गोण्डा
थाना प्रभारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
गोण्डा जनपद के मनकापुर तहसील अन्तर्गत थाना छपिया के हथियागढ़ पुलिस चौकी पर गणेश पूजा व बारावफात को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। पीस कमेटी की बैठक मे थानाध्यक्ष छपिया सुरेश कुमार वर्मा द्वारा हथियागढ़ चौकी पर उपस्थित संभ्रांत लोगों व जनप्रतिनिधियों को त्योहार मे भाईचारा का माहौल बनाते हुए सकुशल संपन्न कराने का दिया दिशा निर्देश । छपिया थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी मीटिंग में बैठे सभी सभ्रांत व्यक्तियों व प्रधानों को निसंकोच अपने दिल की बात रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौजूद सभी लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील किया।।