आयुष्मान एप” डाऊनलोड कर घर बैठे बनाये अपना आयुष्मान कार्ड – जिलाधिकारी बलरामपुर

आयुष्मान एप” डाऊनलोड कर घर बैठे बनाये अपना आयुष्मान कार्ड – जिलाधिकारी बलरामपुर

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें एप ,पाँच लाख तक इलाज की सुविधा का उठाएँ लाभ

बलरामपुर-25 सितंबर 2023

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के संभावित या नामांकित लाभार्थी अब घर बैठे अपना “आयुष्मान कार्ड” बना सकते हैं। इसके लिए अब केवल सरकारी कर्मियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा । जिलाधिकारी बलरामपुर श्री अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार आयुष्मान योजना के “लाभार्थी पोर्टल” पर या गूगल प्ले स्टोर से “आयुष्मान एप” डाउन लोड करके बेनीफिशरी(लाभार्थी ) के रूप में लॉग इन कर लाभार्थी अपना कार्ड स्वयं बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी सहायक, समाजसेवी, आम नागरिक या कोई सरकारी कर्मचारी भी लाभार्थी का कार्ड बना सकता है , इसके लिए किसी भी आईडी या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है।
जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपए सालाना निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। जनपद बलरामपुर में अब तक 16613 लोग इस योजना के तहत अपना इलाज करा चुके हैं । लेकिन आयुष्मान कार्ड के अभाव में कई पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसके लिए लाभार्थियों को घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गयी है। उन्होंने जनपद के शिक्षित नागरिकों से अपील किया कि यदि कोई लाभार्थी जो शिक्षित नहीं है या उसके पास स्मार्ट फोन नहीं है तो वह अपने मोबाइल से लाभार्थी का कार्ड बनवाने में उनकी मदद अवश्य कर दें, ताकि कोई भी पात्र गरीब व्यक्ति पैसों के अभाव में इलाज से वंचित न रह जाय ।
पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वाले भी बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड –
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 77574 पात्र गृहस्थी यानि सफ़ेद राशन कार्ड वाले परिवारों को भी शामिल किया गया है, जिसमें 522426 परिवार के सदस्य शामिल हैं । इसकी सूची शासन द्वारा जारी कर दी गयी है, सूची में पात्र गृहस्थी के छह या छह से अधिक सदस्य वाले परिवारों को ही चिन्हित किया गया है। यह सभी लाभार्थी “आयुष्मान एप” या आयुष्मान योजना के “लाभार्थी पोर्टल” के माध्यम से अपना कार्ड स्वयं बना सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ बी पी सिंह ने बताया कि “आयुष्मान एप” के प्रचार-प्रसार के लिए एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी जिनका कार्ड अभी नहीं बना है वह इसका लाभ ले सकें। इसके लिए कैंप लगाकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होने बताया कि आयुष्मान एप के माध्यम से न सिर्फ स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है बल्कि व्यक्ति आयुष्मान योजना का पात्र है या नहीं इस एप के माध्यम से एक क्लिक पर जाना जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *