संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को अनुपस्थित रहना पड़ा भारी,जिलाधिकारी ने अनुपस्थित तीन अधिकारियों से किया जवाब- तलब
जन समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना शासन की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। इसके लिए जिलाधिकारी महोदय श्री अरविंद सिंह द्वारा लगातार आम जनमानस की शिकायतों का निस्तारण दिया जा रहा है एवं अन्य अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जनमानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें।
माह के तृतीय शनिवार दिनांक 16 सितम्बर, 2023 को तहसील तुलसीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड, बलरामपुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बलरामपुर, सहायक अभियंत्रण, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग, तुलसीपुर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहें, जिससे इन विभागो के सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों पर अपेक्षित कार्यवाही/समीक्षा नहीं हो सकी।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त अधिकारियों की लापरवाही/शिथिलता को देखते हुये 16.09.2023 (एक दिवस) का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुये तीन दिवस के अन्दर तहसील तुलसीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थिति पर स्पष्टटीकरण तलब किया है। उनके द्वारा सन्तोषजनक जबाव न देने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।