प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरते हुए आम जनमानस को योजनाओं का दिलाएं लाभ-प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल
रचनात्मक एवं सकारात्मक ढंग से योजनाओ का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे अधिकारी -जिलाधिकारी
प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग श्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा उपस्थित रहे।
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था, किसान सम्मान निधि, मोटे अनाज के प्रति जागरूकता अभियान, विद्युत आपूर्ति, गड्ढा मुक्ति, आयुष्मान भारत, जिला मुख्यालय को 02 लाइन से 04 लेन पर जोड़ जाना, आयुष्मान भारत, दवाओ की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपलब्धता, निराश्रित गोवंश, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मनरेगा, एनआरएलएम,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश, मिशन कायाकल्प, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना,कर करेत्तर, ग्राम चौपाल आदि की समीक्षा की गई।
उन्होंने पराली लाओ खाद ले जाओ की योजना का व्यापक प्रचार प्रसार विकासखंड स्तर पर किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाए जाने,निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया।
विकास खंडो में ग्राम आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में जन प्रतिनिधि गण को आमंत्रित किए जाने तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी गण सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए उनको धरातल पर उतरे एवं आम जनमानस को योजनाओं का लाभ दें।
निष्ठा, ईमानदारी से शासन की योजनाओं को संचालित करें एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बेहद रचनात्मक एवं सकारात्मक ढंग से बैठक संपन्न हुई है। सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करेंगे तथा योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिले यह सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, प्रभागीय वनधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।