2 बोटा जंगली सागौन की लकडी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना हरैया दुर्बिजय के कुशल नेतृत्व मे वांछित/वारंटिओं की गिरफ्तारी व अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.09.23 को उ0नि0 सुनील कुमार पाल मय हमराही कां0 सुनील कुमार हे0कां0 संतोष कुमार , कां0 उमेश कुमार के देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी एवं रोकथाम जुर्म जरायम मे रवाना थे , मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम गुगौली कला के पास एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 बोटा जंगली सागौन की चोरी की लकड़ी जो कि मोटर साईकिल नं0 UP 47B9714 लदी है को बरामद किया गया । फर्द बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-171/23 धारा 379/411 IPC व धारा 26 F Act व धारा 27/29/31/51 WLP ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1- जोखू पासवान पुत्र स्व0 शम्भू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम साईंपुरवा मश0 तेंदुआनगर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर
1-2 अदद बोटा सागौन की जंगली लकड़ी विभिन्न माप
2- एक अदद वाहन मोटरसाइकिल नं0 – UP47B9714
1-उ0नि0 सुनील कुमार पाल
2-कां0 सुनील कुमार
3-हे0कां0 संतोष कुमार
4-कां0 उमेश कुमार