आगामी शारदीय नवरात्रि मेले के तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा

आगामी शारदीय नवरात्रि मेले के तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा

बलरामपुर- राजकीय मेले को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक निभाएं। मेले में साफ-सफाई, फागिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग व्यवस्था व आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा दी गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक तहसील तुलसीपुर सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा0 अभिनाश त्रिपाठी द्वारा की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि शारदीय नवरात्रि मेले को सफल बनाना, श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराना हम सभी का सामूहिक जिम्मेदारी है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त टिकट घर बनाया जाए व स्टेशन पर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश स्टेशन मास्टर को दिये गये। उन्होंने मन्दिर के सभी संपर्क मार्गों का निरीक्षण किए जाने एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं पैचवर्क किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को दिया। मेले के दौरान मन्दिर परिसर में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा सफाईकर्मी प्रापर ड्रेस पहने यह भी सुनिश्चित कराया जाए। मन्दिर परिसर में प्रतिदिन फागिंग कराया जाए। मन्दिर परिसर में विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे करने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया गया । इसके अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आगाह करते हुये निर्देशित किया गया कि समय रहते समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे तथा अतिरिक्त पुलिस व महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी है। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाए जायेंगें तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जायेगी।
इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार प्रमेश कुमार, अपर सीएमओ, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जल निगम, नलकूप जय प्रकाश ओझा, ईओ व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *