जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

शिकायतों का पारदर्शितापूर्वक,जांचकर समयबद्ध तरीके से किया जाए निस्तारण -जिलाधिकारी

बलरामपुर। आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मंे जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी ।
जिलाधिकारी महोदय ने गत संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा गया। उन्होंने भूमि विवाद के सम्बन्ध में राजस्व विभाग के कई प्रार्थना पत्रों पर लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को तलब कर जानकारी ली गयी। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया कि मौके पर स्वयं निरीक्षण कर भूमि विवाद का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि आवेदक के समस्याओं का निस्तारण करते हुये सम्बन्धित आवेदक को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल के सन्दर्भ का शासन स्तर एवं जिला स्तर पर निगरानी की जा रही है, इसलिये सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने पोर्टल पर प्राप्त हुये सन्दर्भों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।
इस दौरान कुल 58 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा पुलिस से सम्बन्धित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुये सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतों का जांचपरक कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस अवसर पर डीएफओ एम0 सेम्मारन, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, सीएमओ डा0 मुकेश कुमार, पी0डी0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, जिला विद्यालय निरीक्षक गोवन्दिराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा व जनपद स्तरीय एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तहसील बलरामपुर संपूर्ण समाधान उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता पूर्वक सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 05 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।
इस दौरान सीओ सिटी बृजनन्दन, सीओ देहात राधारमण सिंह, नायब तहसीलदार डा0 अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, श्रीमती शालू जायसवाल व अन्य तहसील के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *