पॉलीथिन के 30 बैग जब्त कर वसूला दस हजार का जुर्माना

पॉलीथिन के 30 बैग जब्त कर वसूला दस हजार का जुर्माना

*गोबर बहाने वाली तीन डेरियो पर लगा पांच हजार जुर्माना*

@समाचार नेशन/दैनिक मानव जगत
सहारनपुर ब्यूरो:: तनवीर अहमद/अजीम अख्तर

 

सहारनपुर। नगर निगम ने आज प्रतिबंधित पॉलीथिन व पशु डेरियों के खिलाफ अभियान चलाया। एक ई-रिक्शा से प्रतिबंधित पॉलीथिन के 30 बैग जब्त कर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि नालियों में गोबर बहाने वाली तीन पशु डेरियों का चालान करते हुए पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम ने आज शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन व गोबर बहाने वाली पशु डेरियों के खिलाफ अभियान चलाया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने विभिन्न बाजारों में दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच की। इस दौरान देहरादून रोड पर एक ई-रिक्शा पर काफी संख्या में पॉलीथिन के बैग लदे दिखायी दिए। उनकी जांच की गयी तो अधिकांश में प्रतिबंधित पॉलीथिन पायी गयी। ई-रिक्शा को नगर निगम लाकर उसमें लदे 30 बैग जब्त कर लिए गए और सम्बंधित व्यापारी पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उधर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम अधिकारियों ने आज शहर की करीब एक दर्जन पशु डेरियों की जांच की। तीन डेरियों द्वारा गोबर नालियों में बहता हुआ पाया गया। डेरा इलाहीपुरा की तीनों डेरियों पर पांच हजार रुपये जुर्माना किया गया तथा उक्त डेरियों को नोटिस देने के निर्देश दिए गए। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने डेरी मालिकों को साफ सफाई रखने और गोबर का सही ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि दोबारा डेरियों से नालियों में गोबर बहता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान सफाई सुपरवाइजर सोमपाल तथा प्रवर्तन दल के प्यार सिह, विक्रम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *