मतदेय स्थलों की सूची संसदीय/विधानसभा क्षेत्रों की संलग्नक सूची में विनिर्दिष्ट मतदान क्षेत्र अथवा मतदान समूह के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया उपबंध
बलरामपुर- लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा जनपद बलरामपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/रिटर्निंग आफिसरों द्वारा प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची जो अनुमोदन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई, दिल्ली को उपलब्ध करायी गयी थी, को आयोग द्वारा संसदीय/विधानसभा क्षेत्रों की संलग्नक सूची में विनिर्दिष्ट मतदान क्षेत्र अथवा मतदान समूह के लिए उपबंध किया गया।