आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

पूजा पंडाल एवं विसर्जन स्थल, जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं कर ले चुस्त दुरुस्त – जिलाधिकारी

दुर्गा पूजा पंडालों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा की हो व्यवस्था -जिलाधिकारी

त्योहारों के दौरान सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले के विरुद्ध की जाएगी कड़ी विधिक कार्रवाई – जिलाधिकारी

सोशल मीडिया पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा रखी जाएगी कड़ी नजर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट आदि को फॉरवर्ड करने से बचे जनमानस -जिलाधिकारी

ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सवारी गाड़ी के रूप मे ना हो, अभियान चलाकर करें प्रवर्तन की कार्यवाही – जिलाधिकारी

अति तेज ध्वनि में डीजे आदि बजाने पर कड़ाई से लगाए प्रतिबंध -जिलाधिकारी

कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने, आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु पुख्ता इंतजाम, महिलाओं की सुरक्षा एवं भूमाफियाओं पर कार्यवाही को लेकर बैठक जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षो के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में आए दुर्गा पूजा कमेटी एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी से वार्ता करते हुए उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी एसडीएम,सीओ एवं थानाध्यक्ष दुर्गा पूजा पंडाल, रामलीला आयोजन स्थल, मूर्ति विसर्जन स्थल, जुलूस मार्ग आदि का भ्रमण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी आवश्यक इंतजाम पूर्ण करा लें। दुर्गा पूजा पंडाल में पुलिस एवं चौकीदार की ड्यूटी के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाए। रात्रि के समय पुलिस बल चौकन्ना रहते हुए पूरी मुस्तैदी के ड्यूटी करेंगे। पूजा पंडाल में फायर एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। विद्युत एवं अग्निशमन के अधिकारी यह निरीक्षण कर ले की आयोजको द्वारा फायर एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी की परमिशन लिया जाना सुनिश्चित किया जाए। जुलूस मार्ग का रास्ते पर जलभराव आदि को नगर निकाय एवं पीडब्ल्यूडी से सही कर लिया जाए।

मूर्ति विसर्जन के लिए घाट पर साफ सफाई, विद्युत आदि की व्यवस्था नगर निकाय एवं पंचायत द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
मूर्ति विसर्जन के दौरान आयोजकों से वार्ता करते हुए समय निर्धारित कर किया जाए जिससे कि मार्ग एवम घाट पर अधिक भीड़ एकत्रित न हो।

जुलूस के दौरान अस्त्र-शास्त्र के प्रदर्शन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
आयोजन व जुलूस के दौरान अति तेज ध्वनि में डीजे आदि पर कड़ाई से रोक लगाई जाएगी। त्योहारों को दौरान ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए पुख्ता प्लानिंग की जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट रूप से कड़े निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्ध बिगड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कारवाही के की जाएगी।
त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। इसमें इंटेलिजेंस संस्था की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। इंटेलिजेंस संस्था सक्रिय रहते हुए इनपुट आदि प्राप्त करते रहेंगे।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट को फॉरवर्ड ना करें तथा तत्काल इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दे।

जिलाधिकारी महोदय ने आम जनमानस से अपील किया कि आगामी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कदापि ना करें,दर्शन को छोटी गाड़ियों का प्रयोग करें। उन्होंने एसडीएम, क्षेत्राधिकार एवं आरटीओ को ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग सवारीयात्रा के लिए किए जाने पर प्रवर्तन की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सवारी गाड़ी की तरह न की जाने के लिए जागरूकता अभियान ग्राम स्तर पर चलाया जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान अवैध मदिरा बिक्री को रोकने के लिए पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई की जाए एवं अवैध मदिरा की बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाए जाना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने सभी जनपदवासियों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी एवं सांप्रदायिक सौहार्द्ध बनाए रखते हुए खुशियों के साथ त्यौहार मनाया जाने की अपील की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकार, समस्त थानाध्यक्ष, विभिन्न स्थानों से आए गणमान्य व्यक्ति व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *