सामूहिक प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए करें आवेदन
जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजना जिसमें चार माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है का प्रारंभ किया जाना है। इस योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु दो ट्रेड बिजली मोटर रिपेयरिंग एवं साड़ियों की कढ़ाई छपाई में ट्रेड का चयन किया गया है। इस प्रशिक्षण योजना में जनपद के पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के पात्र होंगे। जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल एवं आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होगी।
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार की तिथि दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र उतरौला रोड धरमपुर बलरामपुर में निर्धारित किया गया है। निर्धारित साक्षात्कार में अभ्यर्थी द्वारा अपने मूल दस्तावेज सहित प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा।