मिशन शक्ति फेज- 4 के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, जिलाधिकारी एवं छात्राओं ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद

मिशन शक्ति फेज- 4 के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण, जिलाधिकारी एवं छात्राओं ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद

मिशन शक्ति फेस 4 अभियान के शुभारंभ पर पुलिस लाइन से निकाली गई जागरूकता रैली

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन से जुड़ी योजनाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार – जिलाधिकारी

दिनांक 14 अक्टूबर 2023

नारी शक्ति, नारी स्वावलंबन, नारी सम्मान का प्रतीक शारदीय नवरात्र का पावन पर्व पर पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति फेज-04 का शुभारंभ लोक भवन से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जनपद में विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम मा० विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह एवं एनसीसी की छात्राओं की गरमामई उपस्थिति में आयोजित हुआ।

इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संवाद सुना गया।

इस अवसर पर माननीय विधायकगण ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा नौकरियों में महिला आरक्षण देते हुए महिलाओं को स्वावलंबन का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। महिला उद्यमियों को विशेष सब्सिडी का लाभ देते हुए प्रोत्साहित किए जाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा की 13 विभागों के सहयोग से चलने वाले मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन से जुड़ी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करे एवं पात्रों को योजना का लाभ दें।

मिशन शक्ति फेज 4 के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस लाइन से प्रातः 7:00 बजे महिला जागरूकता रैली निकाली गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार,मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सतीश पांडे, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गर्ल्स इंटर कॉलेज से एनसीसी की छात्राएं एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *