सहारनपुर-नगर पंचायत छुटमलपुर मे प्रशासन हुआ सख्त अवैध कालोनियों पर चला बाबा का बुलडोजर

नगर पंचायत छुटमलपुर मे प्रशासन हुआ सख्त,अवैध कालोनियों पर चला बाबा का बुलडोजर

नगर पंचायत ईओ आलोक रंजन के दुवारा दिये गये नोटिस तो हलके मे ले रहे थे कलोनाईजर
सहारनपुर-मामला नगर पंचायत छुटमलपुर का बताया जा रहा है यूं तो हर तरफ जिधर भी देखो कलौनी कटती नजर आ रहु है हर तरफ प्रोपर्टी डीलर बैठे नजर आ रहे है जानकारी मिली है नगर पंचायत छुटमलपुर मे राम बिहार व तुलसी बिहार और कुछ अन्य कलौनिया तो ऐसी है जो आबादी मे दर्ज है लेकिन ज्यादातर कलौनिया ऐसी है जो आजतक आबादी मे भी दर्ज नही है और कलौनियो मे मकान बनने शूरू हो गये है जो बिना नकसे बिना प्रमिशन धडल्ले से काम चल रहे है जिनकी शिकायत उप जिला अधिकारी बेहट को लगातार मिल रही थी जैसे ही प्रशासन सख्त हुआ और नगर पंचायत छुटमलपुर से ईओ आलोक रंजन व लेखपाल रविकांत व रिंकू व भारी पुलिस बल लेकर देहरादून रोड मदरसे के सामने बुलडोजर लेकर पहुंचे और ध्वसति करण की कार्यवाही शूरू की तो कलोनाईजरो मे हडकंप मच गया और मौके पर क्षेत्र वासियों की भारी भीड इकट्ठा हो गयी फिर वहाँ से बुलडोजर ग्रीनसिटी कलौनी पहुंचा वहाँ भी ध्वसति करण किया और फिर कृष्णा धाम कलौनी मे जाकर भी ध्वसति करण की कार्यवाही की तो कलोनाईजरो मे हडकंप मचा रहा वही जब ईओ साहब से बात की गयी तो उन्होंने बताया की इनको तीन महीने पहले से नोटिस दिया गया था लेकिन ये लोग नोटिस को हलके मे ले रहे थेजब नोटिस पर कोई अमल नही किया गया तो आज ये कदम उठाना पडा है और अब अगर ये लोग फिर भी नही माने तो फिर इससे भी बडी कार्यवाही की जायेगी और ये कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *