13 बोंटा जंगली सागौन के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना हर्रैया पुलिस टीम द्वारा पिकअप पर लदी हुई 13 बोटा जंगली सागौन की लकड़ी सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकाथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना हरैया दुर्बिजय के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 27.10.23 को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराही हे0कां0 विनोद यादव , कां0 सुरेसचन्द्र तिवारी , कां0 सुरेन्द्र सिंह, कां0 रविन्द्र वर्मा , कां0 आनन्द मिश्रा द्वारा देखभाल क्षेत्र, रात्रि गस्त में थाना क्षेत्र में मामूर थे । संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप पर लदी हुई 13 बोटा जंगली सागौन की लकडी सहित तीन अभियुक्तों गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 189/23 धारा 379/411 भादवि व 26 फारेस्ट एक्ट व 27/29/31/51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त सर्वेश प्रजापति पुत्र शिवलाल प्रजापति निवासी मुहल्ला श्यामविहार थाना मडियाव जनपद लखनऊ,रामकुमार यादव उर्फ ढिल्लू पुत्र जगदीश यादव नि0 ग्राम अतरपरी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर,कालिया पुत्र दर्शन निवासी ग्राम घोलिया थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती को पिकअप रजि0नं0 UP32NP2964 पर लदी हुई जंगली सागौन की 13 बोटा लकडी
के साथ अभियुक्त को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह,हे0कां0 विनोद यादव,कां0 सुरेशचन्द्र तिवारी,कां0 सुरेन्द्र सिंह,कां0 रविन्द्र वर्मा,कां0 आनन्द मिश्रा द्वारा गिरफ्तार किया गया।