पुलिस द्वारा धारा 3, 4 लोक सम्पत्ति व 4/10 आई एक्ट का वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 29.10.2023 को थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराही का0 किशन गोस्वामी व क0 समीर कुमार की संयुक्त टीम द्वारा न्यायालय श्रीमान CJM बलरामपुर मामला संख्या 1480 धारा 3, 4 लोक सम्पत्ति व 4/10 आई एक्ट थाना उतरौला का वारण्टी छेदी पुत्र मंगल निवासी धरमपुर विश्रामपुर थाना उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त छेदी पुत्र मंगल निवासी धरमपुर विश्रामपुर थाना उतरौला जनपद बलरामपुर को उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार,का0 किशन गोस्वामी,क0 समीर कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।