08 यूनिट के ट्रांसिट हॉस्टल का जिलाधिकारी ने विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ किया शिलान्यास

08 यूनिट के ट्रांसिट हॉस्टल का जिलाधिकारी ने विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ किया शिलान्यास

जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से जिला स्तरीय अधिकारियों को मिलेगी बेहतर आवासीय सुविधा

तहसील सदर के बहदुरापुर में 161.40 लाख रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी बनाएगा ट्रांसिट हॉस्टल

तहसील बलरामपुर सदर के बहादुरपुर में कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी द्वारा रुपए लागत 161.40 लाख से निर्मित होने वाले आवासीय ट्रांसिट हॉस्टल का शिलान्यास जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोंचार के साथ किया गया।

जनपद में जिलास्तरीय अधिकारियों के लिए आवास की कमी को देखते हुए बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा विशेष प्रयास करते हुए शासन स्तर पर पत्राचार करते हुए नए आवासीय भवन के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया तथा समय-समय पर उसका फॉलोअप किया गया। जिलाधिकारी महोदय के विशेष प्रयासों से आवासीय भवन के लिए शासन द्वारा 161.40 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है।

जनपद में जनपदस्तरीय अधिकारियों के लिए नए आवासीय भवन के निर्माण से उनकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी जिससे सरकार की योजनाओं का और बेहतर क्रियान्वयन होगा।

इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *