पुलिस ने चोरी/नकबजनी की घटना का सफल अनावरण कर पाँच 05 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी/नकबजनी की घटना का सफल अनावरण कर पाँच 05 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकाथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना हरैया दुर्बिजय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04-11-2023 को उ0नि0 रमाकान्त त्रिपाठी मय हमराही कर्मचारीगणो के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र शांति सुरक्षा व्यवस्था व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन आदि की गस्त में मामूर थे कि मणिपुर बाजार में फकीरी डीह जाने वाले रास्ते से चौधरी डीह की ओर से एक मोटर साइकिल जिस पर दो व्यक्ति मौजूद थे सामने आये जिन्हे चेकिंग के लिए रोक कर उनकी चेकिग करते हुए उनकी मोटर साइकिल की डिग्गी में चोरी नकबजनी करने के उपकरण मिले उक्त व्यक्तियों से कडाई से पूछ ताछ करने पर तीन अन्य अभियुक्तो को अपना साथी बताये प्रायाप्त पुलिस बल को थाना स्थानीय से तलब कर सभी अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उनके निशानदेही पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत 1-मु0अ0सं0-180/23 धारा 380 भादवि, 2-मु0अ0सं0-152/23 धारा 380 भादवि , 3-मु0अ0सं0-155/23 धारा 457/380 भादवि, 4- मु0अ0सं0 -194/23 धारा 457/380 भावदि में हुई चोरी के माल बरामद कर उपरोक्त मुकदमों / घटनाओं का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्तगणो के बिरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया ।

1- काजू कश्यप पुत्र महादेव निवासी ग्राम धनगढवा मश0 लखनीपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर,
1-मु0अ0सं0-60/18 धारा 379/411 भादवि थाना हर्रैया
2-मु0अ0सं0-10/23 धारा 8/20 ndps act थाना हर्रैया
1-मु0अ0सं0-155/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना हर्रैया
2-मु0अ0सं0-152/23 धारा 457/380 भादवि थाना हर्रैया
3-मु0अ0सं0-180/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना हर्रैया
4-मु0अ0सं0-194/23 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना हर्रैया

2-ओमप्रकाश तिवारी उर्फ गुल्लर पंडित पुत्र ननकऊ प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम रमवापुर मश0 सिकन्दरबोझी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर,
1-मु0अ0सं0-155/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना हर्रैया
2-मु0अ0सं0-152/23 धारा 457/380 भादवि थाना हर्रैया
3-मु0अ0सं0-180/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना हर्रैया

3-महीप कुमार पुत्र माता प्रसाद नि0 शंकरनगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर ,
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0-155/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना हर्रैया
2-मु0अ0सं0-194/23 धारा 411/413 भादवि थाना हर्रैया
3-मु0अ0सं0-152/23 धारा 457/380 भादवि थाना हर्रैया
4-मु0अ0सं0-180/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना हर्रैया

4-जैकी सैनी उर्फ दद्दू सैनी पुत्र नामू सैनी नि0 मजगवा मश0 उदईपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर,

1-मु0अ0सं0-194/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना हर्रैया

5-मेजर पासवान पुत्र छेदी राम पासवान निवासी मजगवा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर

1-मु0अ0सं0-194/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना हर्रैया में दर्ज कर अभियुक्तों को 1-बडा बैट्री पाच अदद, 2-एक छोटी बैट्री, 3-ताबा बडा एक अदद, 4-एम्पलीफायर मय माईक एक अदद, 5-ल्यूमिनश इनवर्टर एक, 6-माइक्रोटेक इन्वर्टर दो अदद, 7-सीपीयू लीनोबो का एक, 8- भारत गैस बडा एक अदद, 9- यूपीएस फाक्सीन एक अदद, 10-टुल्लू पम्प एक अदद, 11- सोलर पैनल छोटा दो अदद, 12- माऊस एक अदद, 13- आरी व रिंच आदि उपकरण, 14-सीलिंग फैन तीन अदद, 15-भगौना मय प्लेट एक अदद, 16-डेस्क टाप मानीटर दो अदद , 17- की बोर्ड एक अदद के साथ 1-उ0नि0 रमाकान्त त्रिपाठी,
2-उ0नि0 महेन्द्र बहादुर सिंह,
3-उ0नि0 सुनील कुमार पाल
4-कां0 रविन्द्र कुमार वर्मा,
5-कां0 मनीष प्रताप सिंह
6-कां0 शिवेन्द्र प्रताप सिंह
7-कां0 राजन चौहान
8-कां0 संतोष कुमार
9-म0कां0 प्राची मिश्रा
10-म0कां0 रचना द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *