दतौली-चीनीमिल में गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ,गौरा विधायक द्वारा डोंगे में गन्ना डालकर किया गया उद्घाटन

दतौली-चीनीमिल में गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ,गौरा विधायक प्रभात वर्मा द्वारा डोंगे में गन्ना डालकर किया गया उद्घाटन

 

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई मनकापुर दतौली में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से गन्ना किसानों में खुशी की लहर

दतौली (मनकापुर) आज दिनांक 15.11.2023 को बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई मनकापुर दतौली का गन्ना पेराई सत्र 2023 -24 का शुभारंभ अयोध्या से आये आचार्य पंडित रमोज चतुर्वेदी व अन्य आचार्यों के साथ हवन पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान मुख्य महा प्रबंधक नीरज बंसल के द्वारा किया गया। मुख्य महाप्रबंधक ने बैलगाड़ी से गन्ना लाए।किसान रामजग पुत्र दया राम निवासी ग्राम तेलिया रतनपुर का सम्मान व बैलों की पूजा कर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया।पूजन के दौरान गौरा विधायक प्रभात वर्मा, उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना,क्षेत्राधिकारी पुलिस मनकापुर श्रीमती बबिना शुक्ला, गन्ना निदेशक समिति के सदस्य प्रेम कुमार सिंह, अब्दुल मन्नान आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र के शुभारंभ में हिस्सा लिया। चीनीमिल के मुख्य महाप्रबंधक नीरज बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मिल द्वारा किसानों के समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है,चीनी मिल किसानों के हित की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित है, साथ ही किसानों से मिल में साफ -सुथरा (जड़, पत्ती, अगोला सहित) गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मिल की तरफ से महाप्रबंधक गन्ना उमेश कुमार सिंह बिसेन,महाप्रबंधक उत्पादन प्रदीप कुमार मिश्रा,महा प्रबंधक इंजीनियरिंग नवल किशोर सैनी,अपर महाप्रबंधक आसवानी प्रहलाद कुमार खड़का, उप महाप्रबंधक इंजीनियरिंग मानवेन्द्र बहादुर सिंह,उप महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल दीपक भवसार,सहायक महा प्रबंधक गन्ना एस0बी0 सिंह,सहायक महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह राठौर,सहायक महाप्रबंधक विधि,कार्मिक एवं प्रशासन जी0 के 0 राउत आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *