छठ पूजा की तैयारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने झारखंडी मंदिर घाट का किया निरीक्षण, साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
मंदिर परिसर एवं घाट पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियो के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा झारखंडी मंदिर घाट का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारी से छठ पूजा के संबंध में विस्तृत रूप वार्ता किया तथा छठ पूजा पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी महोदय ने मंदिर परिसर में तथा घाट पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था आदि का निर्देश दिया।
उन्होंने एसडीम सदर को सभी घाटों का पूर्व में निरीक्षण कर लिए जाने तथा वहां पर प्रकाश, साफ सफाई, समतलीकरण, बैरिकेडिंग, सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की छठ पूजा पर सभी घाटों एवं मंदिरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।