ब्रेकिंग न्यूज सादुल्लाहनगर
नही थम रहा सरकारी जमीनों का हेराफेरी,कागजों में बड़े पैमाने पर हो रही है धोखाधड़ी।
भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक राजस्व विभाग के कर्मचारी।
जहाँ एक अदद रास्ता के लिये मोहताज ग्रामीण,
तो वहीं कई पीढ़ियों से आनजाने वाले रास्ते पर हो रहे अबैध कब्जे से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जताई नारजगी।
करीब 57 डिसमिल जमीन को कब्जा कर रहे भूमाफिया?
संबंधित लेखपाल जानकारी देने में कर रहे आनाकानी?
क्या ग्रामीण व ग्राम प्रधान एवं अधिकारियों को गुमराह कर रहे लेखपाल?
लेखपाल ग्राम समाज की जमीन को बता रहे आबादी -पीड़ित ग्रामीण
ग्राम समाज की जमीन को कूटरचित तरीके से वर्ग 6(2) व वर्ग 6(4) में कराया गया दर्ज-पीड़ित ग्रामीण
उक्त जमीन में शादी विवाह में ग्रामीणों द्वारा किये जाते थे कार्यक्रम-ग्रामीण
इतना ही नही,उक्त जमीन में बना था गांधी चबूतरा,औऱ दशकों से फहराया जाता था झंडा -ग्रामीण
क्या ऐसे भूमाफियाओं पर होगी कार्यवाही?
या यूं ही मामले को किया जाएगा रफादफा?
उतरौला तहसील के ग्रामसभा अलाउद्दीनपुर का है ताजा मामला।