किसान जागरूकता के लिय विकास खंड स्तर पर रबी कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का होगा आयोजन


किसान जागरूकता के लिय विकास खंड स्तर पर रबी कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का होगा आयोजन

कृषि निवेश मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाएंगे स्टॉल,कृषकों को कृषि यंत्र उपकरण के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

जिलाधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कृषि जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में रबी कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

विकासखंड बलरामपुर में दिनांक 6 दिसंबर को,तुलसीपुर एवं रेहरा बाजार में दिनांक 7 दिसंबर को, पचपेड़वा एवं उतरौला में 8 दिसंबर को, गैसडी एवं गैंडास बुजुर्ग में 9 दिसंबर को, हरैया सतघरवा एवं श्रीदत्तगंज में 10 दिसंबर को मेले का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशत किया की कृषि निवेश मेला में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि रक्षा विभाग, पशुपालन विभाग,ग्राम विकास विभाग, वन विभाग, पंचायती राज विभाग, मंडी समिति, वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग, बैंक, कृषि विज्ञान केंद्र, नलकूप विभाग, विद्युत विभाग के साथ-साथ निजी कंपनियों द्वारा भी स्टाल लगाए जाए। सभी विभाग अपने से संबंधित सामग्री/ उपकरणों को कृषकों को प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु उपलब्ध कराएंगे। मेले में उन्नतशील बीज, कृषि यंत्र, कृषि रक्षाकरण, जैव उर्वरक आदि विभागीय योजना में सब्सिडी पर उपलब्ध कराएंगे, इसके साथ ही साथ विभिन्न निशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले कृषि निवेशों का वितरण भी इन्हीं मेलों में कराया जाए ताकि किसानों को अनुदान का सीधा लाभ इन मेलों के माध्यम से प्राप्त हो सके। कृषि निवेश मेले में कृषि से संबंधित सहयोगी विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।
कृषि निवेश मेले में किसानों की मौखिक एवं लिखित शिकायतें प्राप्त की जाएगी तथा इसका विवरण शिकायत कक्ष में रखी गई पंजिका में अंकित किया जाएगा, प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारी गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
मेले के मूल्यांकन तथा व्यवस्था की समीक्षा हेतु खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी मेला अवधि में उपस्थित रहकर मेले के उपरांत अपनी संकलित रिपोर्ट देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *