जिलाधिकारी के पत्र पर विश्व विद्यालय निर्माण के लिए जमीन खरीद हेतु पूर्व में नामित अधिकारी को शासन ने बदला,बलरामपुर पहुंचे नए नामित अधिकारी
विश्व विद्यालय निर्माण के लिए कृषकों ने किये सहमति पर हस्ताक्षर,ज्वाइंट सेक्रेटरी ने कोयलरा गांव का दौरा कर किसानों से की बातचीत
विश्व विद्यालय निर्माण के लिए कदम दर कदम अड़चनें हो रहीं हैं दूर, जल्द शुरू होगी जमीन क्रय करने की कार्यवाही- डीएम अरविन्द सिंह
जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के अनुरोध पर शासन ने मां पाटेश्वरी राज्य विश्व विद्यालय निर्माण के लिए जमीन खरीदने हेतु पूर्व में नामित अधिकारी को बदलते हुए नये अधिकारी ज्वाइंट सेक्ररेटरी को नामित कर जनपद भेज दिया है। नामित अधिकारी ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रेम कुमार पाण्डेय जनपद पहुंच गये हैं। उन्होंने भूमि क्रय के लिए एसडीएम, तहसीलदार के साथ प्रस्तावित ग्राम कोयलरा का दौरा कर किसानों से बातचीत की। जिलाधिाकारी श्री अरविन्द सिंह ने बताया कि भूमि क्रय के लिए किसानों ने नामित अधिकारी संयुक्त सचिव की उपस्थिति में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। जल्द ही दर निर्धारण समिति का गठन कर समिति की बैठक आहूत की जाएगी।
गौरतलब है कि विश्व विद्यालय निर्माण में आने वाली समस्त अड़चनें तेजी से दूर होती जा रही हैं। विश्व विद्यालय निर्माण के लिए अध्यादेश के तहत अधिसूचना जारी कर दी गई है जो कि विधानसभा में पारित भी हो गई है। जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह द्वारा लगातार शासन को इस सम्बन्ध में पत्राचार किया जा रहा था। विगत सप्ताह जिलाधिकारी ने भूमि क्रय के लिए नामित अधिकारी को शीघ्र जनपद भेजने के लिए शासन से अनुरोध किया था। परन्तु पूर्व में नामित अधिकारी जनपद नहीं आ रहे थे। जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा संयुक्त सचिव को भूमि क्रय के लिए अधिकारी नामित कर तत्काल फील्ड में जाने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में ज्वाइंट सेक्ररेटरी द्वारा जनपद पहुंचकर प्रस्तावित ग्राम कोयलरा में किसानों के साथ वृहद चर्चा कर अड़चनों को दूर किया गया और किसानों द्वारा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।
बताते चलें कि विश्व विद्यालय निर्माण के लिए चिन्हित 20.3620 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में किसानों से भूमि का क्रय किया जाना प्रस्तावित है। मुआवजे के लिए भूमि के साथ-साथ पेड़-पौधों एवं चिन्हित क्षेत्र में चार व्यक्तियों के मकान का भी मूल्यांकन कर बजट में शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि विश्व विद्यालय के निर्माण को लेकर आगे की रणनीति तय कर ली गई है और इसके लिए समस्त कार्यवाहियां लगभग पूर्ण हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि मां पाटेश्वरी राज्य विश्व विद्यालय फुलवरिया बाई पास और प्रस्तावित रिंग रोड के मध्य बनेगा जिससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ गोण्डा, बहराइच व श्रावस्ती के विद्यार्थियों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही जिले में विकास की गति को नया आयाम मिलने वाला है। बहुत जल्द भूमि क्रय कराने की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाएगी।