पूर्वदशम/ दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
छात्रों का त्रुटिहीन डाटा समय से करें फीड – जिलाधिकारी
कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से ना हो वंचित इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा नियमित की जा रही छात्रवृत्ति योजना की गहन समीक्षा
शासन की मंशानुरूप आर्थिक रूप से कमजोर व होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिले इसके लिए जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा नियमित छात्रवृत्ति योजना की गहन समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल एवं नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने कहा की सभी कॉलेज पात्र छात्रों का ऑनलाइन आवेदन करते हुए त्रुटिहीन अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।
कॉलेज स्तर पर छात्रवृत्ति फीडिंग में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता न हो ।
जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित ना हो, छात्रवृत्ति योजना के फीडिंग कार्य के लिए डेडीकेटेड स्टाफ लगाया जाए।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।