ओम नमः शिवाय के शिव तांडव की मनमोहक प्रस्तुति पर झूमे अभिभावक
जीसस एंड मैरी स्कूल में वार्षिक समारोह पर आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
वर्ष 2023 के हाई स्कूल इंटर के टॉप 3 मेधवियो का हुआ भव्य सम्मान
बलरामपुर जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज में अभिभावक दिवस एवं वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया समझ में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सुंदर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉप 3 मेधावी को अतिथियों के हाथ मेडल पहनकर पुरस्कृत किया गया है।
समारोह के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला विशिष्ट अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश इफ्तेखार अहमद एवं फरिया सिद्दीकी रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक प्रबंधक क्लाइव बटरफील्ड एवं नताशा बटरफील्ड ने संयुक्त रूप से अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन से शुभारंभ किया है छात्र-छात्राओं ने सभी धर्म के पवित्र ग्रंथ की प्रार्थना पंक्तियों के मधुर वचन से किया है विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना एवं मनमोहक स्वागत नृत्य समूह प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है विद्यालय प्रशासक क्रेग बटरफील्ड ने स्कूल की प्रगति एवं उपलब्धियां के साथ विद्यालय से शिक्षित प्रतिभावान विद्यार्थियों की उपलब्धियां पर उपस्थित अभिभावकों को संक्षिप्त जानकारी देते हुए उनके अपेक्षित सहयोग पर आभार जताया है उन्होंने विद्यालय के शिक्षक वर्ग एवं सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके परिश्रम सहयोग के लिए आभार जताया है विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक क्लाइव बटरफील्ड एवं संस्थापक प्रधानाचार्य के बटरफील्ड को विद्यालय का स्तंभ बताते हुए निरंतर स्कूल में बहुमूल्य योगदान मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए कृतज्ञता जताई है। नर्सरी के नन्हे मुन्ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत वाका वाका अफ्रीकन नृत्य नर्सरी के बच्चों ने बनी नृत्य डिस्को डांस एवं एलजी यूकेजी के पार्टी डांस एवं लिटिल क्रिसमस ट्री पर मनमोहक प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है यूकेजी के छात्रों ने चेयर डांस संगीत नृत्य नाटक प्रस्तुत किया वहीं भारतवर्ष की विविधता पूर्ण संस्कृति की झलक दिखाते हुए शिक्षा एवं स्वच्छता के महत्व को बताया है बिहू नृत्य क्रिसमस डांस पंजाबी नृत्य देशभक्ति भाव नृत्य शिव तांडव सदाबहार पुराने गीतों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने उपस्थित अभिभावकों के समूह को मंत्र मुक्त कर दिया अतिथियों के हाथों वर्ष 2023 की कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में यश श्रीवास्तव प्रथम स्थान प्रभात तिवारी द्वितीय स्थान एवं प्राजंल मिश्रा तृतीय स्थान सहित हाई स्कूल के सक्षम श्रीवास्तव प्रथम स्थान हर्षिका सिंह द्वितीय स्थान एवं ऋषि देव द्विवेदी तृतीय स्थान पर रहे हैं इन सभी को तिथियां ने मेडल प्रशस्ति पत्र सहित अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया है इस अवसर पर आए हुए अतिथियों एवं कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा नौवीं की छात्र अहान बटरफील्ड एव इंटर की छात्रा उमरा वारसी ने किया है।