राजस्व विभाग की टीम ने खनन जोन में मारा छापा,ड्राइवर सहित एक एचएम मशीन हिरासत में
_*बेहट।*_ डीएम व एसएसपी
के कड़े निर्देश के बाद अवैध खनन करने वालों के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं। देर रात्रि अवैध खनन की रोकथाम के लिए तहसीलदार प्रकाश सिंह पूरी टीम के साथ खनन जोन में भ्रमण पर थे। उसी दौरान उन्हें देखकर एक एचएम मशीन को उसका चालक लेकर भागने लगा ओर वृंदा स्टोन क्रेशर में घुस गया। जिसको राजस्व विभाग की टीम ने दबौच लिया ओर पकड़ कर बेहट लाकर पुलिस को सौंप दिया हैं।
तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि वह पूरी टीम के साथ खनन जोन में भ्रमण कर रहे थे कि उन्हें देखकर चालक एचएम मशीन लेकर भागने लगा जिसका पीछा किया गया तो वह वृंदा स्टोन क्रेशरमें घुस गया जहां घेराबंदी कर उसे दबौच लिया ओर पकड़ कर बेहट पुलिस को सौंप दिया हैं ओर पूरे मामले की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
*रिपोर्टर खुर्शीद आलम*