बलरामपुर-अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

बलरामपुर-अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

चोरी गये ट्रक वाहन संख्या यूपी 40 टी 0545 के कटे हुए बाडी के टुकडे व एक अदद स्टेपनी टायर लगी हुई व घटना में इस्तेमाल एक अदद गाडी वाहन संख्या यूपी42-बीएल 6002 कार बरामद

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं के रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात  दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 05.12.2023 को थाना स्थानीय पर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी पुत्र सत्यनरायन त्रिपाठी निवासी ग्राम चन्दापुर पो0 विशेश्वरगंज जिला बहराइच द्वारा चोरी गये ट्रक वाहन संख्या यूपी 40 टी 0545 के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 652/2023 धारा 379 भा0द0वि0 में सीसीटीवी कैमरा/मुखविरान की मदद से दिनांक 22.12.2023 को वाहन संख्या यूपी 40टी 0545 ट्रक की चोरी में लिप्त अभियुक्तगण 1.विनोद कुमार सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी ग्राम भोलवा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती व 2. मनोज कुमार पुत्र कांग्रेसी चौधरी निवासी चौका घाट नीयर पानी की टंकी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को बेलवा मोड़ थाना कोतवाली देहात के पास से घटना में इस्तेमाल एक अदद गाडी वाहन संख्या यूपी 42 बीएल 6002 के साथ पकड़ा गया जिसमें अभियुक्त विनोद सिंह ने पूछताछ पर बताया कि चोरी गये ट्रक को मैं अपने साथी पप्पू उर्फ अमरेश बहादुर वर्मा के साथ दिनांक 04.12.2023 की रात में सिसई रोड से चुराया था और दिनांक 09.12.2023 को उक्त ट्रक को मनोज कुमार व अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को ढाई लाख रूपये में बेंच दिया था। अभियुक्त मनोज ने बताया कि वह अपने साथी अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली व राहुल पुत्र भैइया लाल गुप्ता निवासी ग्राम सूजाबाद पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी , मखान्चू व नवीन के साथ मिलकर ट्रक को काटकर कबाड़ियों को साढे तीन लाख रूपये में बेंच दिया गया। अभियुक्त विनोद कुमार व मनोज कुमार के निशानदेही पर पड़ाव वाराणसी से नियमानुसार कटे हुए लोहे की दो चादर जिस पर एक चादर पर ट्रक का नम्बर यूपी 40 टी 0545 व एक चादर पर Tri लिखा हुआ व एक अदद स्टेपनी टायर लगी हुई व 10000 रुपये नगद बरामद व पड़ाव वाराणसी में ही अभियुक्तगण 3. अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली 4. राहुल पुत्र भैइया लाल गुप्ता निवासी ग्राम सूजाबाद पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी को बरामदगी स्थल से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413/427 भादवि की बढोत्तरी की गयी। गिरप्तारशुदा अभियुक्तगण विनोद कुमार सिंह , मनोज कुमार, अमेरिका प्रसाद, राहुल उपरोक्त को मा0न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. विनोद कुमार सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी ग्राम भोलवा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 38 वर्ष
2. मनोज कुमार पुत्र कांग्रेसी चौधरी निवासी चौका घाट नीयर पानी की टंकी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष
3. अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र करीब 52 वर्ष
4. राहुल पुत्र भैइया लाल गुप्ता निवासी ग्राम सूजाबाद पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष

चोरी गये ट्रक वाहन संख्या यूपी 40 टी 0545 के कटे हुए बाडी के टुकडे व एक अदद स्टेपनी टायर लगी हुई व 10000 रुपये नगद व घटना में इस्तेमाल एक अदद गाडी वाहन संख्या यूपी 42 बीएल 6002 कार बरामद
अभियुक्तगण
1.पप्पू उर्फ अमरेश बहादुर वर्मा पुत्र रामसागर वर्मा निवासी ग्राम भेलऊपुर थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती
2.मखान्चू कबाड़ी पुत्र अज्ञात निवासी चौकाघाट जनपद वाराणसी
3.नवीन कबाड़ी पुत्र अज्ञात निवासी चेतगंज जनपद वाराणसी

1. विनोद कुमार सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी ग्राम भोलवा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती
A. मु0अ0सं0 1227/2017 धारा 379/411 भादवि थाना छावनी जनपद बस्ती
B. मु0अ0सं0 135/2004 धारा 406/411 भादवि थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर
C. मु0अ0सं0 2414/2017 धारा 379/411 भादवि थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
D. मु0अ0सं0 2444/2017 धारा 379/411/413/414/34 भादवि थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
E. मु0अ0सं0 292/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
2. मनोज कुमार पुत्र कांग्रेसी चौधरी निवासी चौका घाट नीयर पानी की टंकी थाना जैतपुरा जनपद
A. मु0अ0सं0 199/22 धारा 379/34 भादवि थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
B. मु0अ0सं0 255/22 धारा 379/34 भादवि थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
C. मु0अ0सं0 296/22 धारा 379/34 भादवि थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
D. मु0अ0सं0 297/22 धारा 379/34 भादवि थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
E. मु0अ0सं0 302/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
F. मु0अ0सं0 614/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोत0नगर जनपद अयोध्या
3. अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली
A. मु0अ0सं0 579/2017 धारा 406/420 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चंदौली
B. मु0अ0सं0 128/2012 धारा 379 भादवि थाना रामनगर जनपद वाराणसी
C. मु0अ0सं0 130/2012 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना रामनगर जनपद वाराणसी
D. मु0अ0सं0 614/2022 धारा 379/411 भादवि थाना को0नगर जनपद अयौध्या को 1. उ0नि0 आशीष कुमार सिंह (थाना कोतवाली देहात)
2. उ0नि0 रमन कुमार वर्मा (थाना कोतवाली देहात)
3. उ0नि0 खादिम सज्जाद (स्वाट टीम)
4. हे0कां0 रमेश चौरसिया (थाना कोतवाली देहात)
5. हे0कां0 जमशेद खाँ (थाना कोतवाली देहात)
6. हे0का0 देवेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस)
7. कां0 दिलीप गुप्ता (थाना कोतवाली देहात)
8. कां0 जगदीश भारती (थाना कोतवाली देहात)
9. कां0 मनीष कुमार यादव(थाना कोतवाली देहात)
10. का0अखिलेश कुमार (सर्विलांस)
11. का0श्याम नरायन (सर्विलांस)
12. का0पवन कुमार (सर्विलांस)
13. का0 सुशील कुमार सिंह (स्वाट टीम) गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *