सदस्य/जज एनजीटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अधिकारियों के साथ की गई बैठक
सदस्य/जज एनजीटी डॉ० अफरोज अहमद द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा जनपद में स्थित 06 बंधो की सिल्ट सफाई करते हुए जीर्णोधार किए जाने के संबंध में मा० सदस्य/जज एनजीटी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी महोदय ने इन बंधो की सिल्ट सफाई किए जाने के लिए संबंधित विभाग सिंचाई विभाग,वन विभाग आदि के लिए पॉलिसी बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया । मा० सदस्य/ जज एनजीटी ने इन प्रस्तावों पर प्रसन्नता जाहिर की, उन्होंने एनजीटी के स्तर से इन बंधो की सिल्ट सफाई में आने वाले कठिनाइयों के समाधान के लिए एनजीटी के स्तर से समधानात्मक पॉलिसी बनाए जाने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न स्थलों को वेटलैंड घोषित किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है, इन प्रस्ताव में विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया जा रहा है कि वेटलैंड घोषित होने से मल्लाह समूह को मछली के शिकार करने में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। वेटलैंड इस प्रकार से नोटिफाई किया जाए की मल्लाह समूह मछलियों का शिकार करता रहे एवं उनकी रोजी-रोटी में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने बताया की जनपद के विकास के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट प्रारंभ किए किए जायेंगे ,इन सभी प्रोजेक्ट को लिए रिसर्च एनालिस्ट रखे जायेंगे। मा० सदस्य/जज एनजीटी द्वारा इसके लिए एनएमसीजी(राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) से सहयोग प्राप्त किए जाने का सुझाव दिया गया।
मा० सदस्य/जज एनजीटी ने कहा कि पिछले सभी बैठको के क्रम में जनपद में पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विकास के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी के लिए अच्छे कार्य हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के बेहतर कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की।
बैठक में मा० एनजीटी के सदस्य/ जज द्वारा चीनी मिल को एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए विशेष कदम उठाए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक, माननीय सदस्य अल्पसंख्यक आयोग सम्मान अफरोज व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।