लेखपाल की गुंडई आई सामने,सरकारी हैंडपम्प व शौचालय पर चलवाया बुलडोजर,

ब्रेकिंग न्यूज, रेहरा बाजार से बड़ी खबर,

लेखपाल की गुंडई आई सामने,सरकारी हैंडपम्प व शौचालय पर चलवाया बुलडोजर,

बूंद-बूंद पानी को तरस रहे दर्जनों ग्रामीण व मासूम बच्चे।,

किसके सह पर सरकारी संपत्ति को तोड़कर किया गया नुकसान,? और इसके जिम्मेदार कौन?,

सरकारी सम्पत्ति की छति का कौन करेगा भरपाई?,
या लेखपाल के विरुद्ध होगी विभागीय कार्यवाही?,

और उनके वेतन से होगी सरकारी नुकसान की रिकवरी।,

हैंडपम्प के साथ-साथ 3 निजी नल को भी तोड़कर किया नेस्तनाबूत।,

बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार विकास खण्ड अन्तर्गत ,ग्राम सभा भगवानपुर ग्रिन्ट का एक ताजा मामला सामने आया है, जहां पर सरकारी भूमि में लगे इंडिया मार्का हैंडपम्प को लेखपाल द्वारा जेसीबी से तोड़वा दिया गया।,जहां एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार आमजनमानस को, शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिय जल जीवन मिशन पर अरबों रुपये खर्च कर योजना को अंतिम रूप देने में जुटी है।,तो वहीं दूसरी तरफ मनबढ़ व दबंग लेखपाल लोगों को अपनी रुतबा का अहसास कराने के लिये सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ,।अभी हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा यह कहा गया था कि, अगर गरीब व्यक्ति सरकारी जमीनों पर झुग्गी झोपड़ी में रह रहा है,तो उस पर बुलडोजर नही चलाया जाएगा।।केवल जो बड़े भूमाफिया हैं, उनकी ही संपत्ति व अबैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया जाएगा।,लेकिन यहाँ उसका उल्टा ही कार्य राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है,

पीड़ित ग्रामीणों ने लेखपाल पर आरोप लगाया है की, बिना किसी सूचना व नोटिस के अचानक हम लोगों का सरकारी शौचालय तोड़ दिया गया है।,इतना ही नही निजी नल के अलावा सरकारी हैंडपम्प को भी तोड़कर नष्ट कर दिया गया है, जिसके सरकारी संपत्ति की काफी छति हुई है।,ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की है।और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

अब देखना यह है कि, क्या ऐसे मनबढ़ लेखपाल पर कार्यवाही होती है ? ,या ऐसे ही क्षेत्र में लेखपालों द्वारा सरकारी सम्पत्ति का नुकसान करते रहेंगे?,
और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने रहेंगे।,
वहीं जानकारी करने पर उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि, इस सम्बंध में जानकारी नही है।,अब प्रकरण की जानकारी मिली है, जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *