केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से भाजपा नेता प्रकाश चंद्र की शिष्टाचार मुलाकात
इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्र में शिक्षा ,स्वास्थ्य सुरक्षा , सड़क निर्माण आदि विकास को गति देने की बात
जिले की बुनियादी समस्याओं से कराया अवगत
बलरामपुर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से श्रावस्ती लोकसभा के भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट किया है भाजपा नेता ने जिले के विकास को गति देने के लिए मूलभूत समस्याओं से भी अवगत कराया है।
भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से मुलाकात करते हुए जिले में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग की है साथ ही साथ इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए पचपेड़वा गैसड़ी तुलसीपुर हरैया सतघरवा से जुड़े क्षेत्र में बॉर्डर सड़क निर्माण एवं सुरक्षा की मांग की है उन्होंने कहा कि नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ पचपेड़वा गैसड़ी थारू बहुल क्षेत्र है जो भाजपा शासन में मूलभूत सुविधा से लाभान्वित हुए हैं समाज की मुख्य धारा से भी जुड़ने का अवसर मिला है केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं ऐसे में उनके लिए अन्य और विकास कार्य की आवश्यकता है ताकि इनका पिछड़ापन दूर हो सके केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से भाजपा नेता ने अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया है इनमें राप्ती नदी की कटान एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की सुरक्षा के लिए नदी के दोनों तरफ बांध निर्माण की आवश्यकता बताई है उन्होंने बलरामपुर जिले को भाजपा सरकार से विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड सहित अन्य उपलब्धियां देने पर आभार जताया है।