नगर पालिका उतरौला में ओवर हेड टैंक के निर्माण का डीएम ने किया भूमि पूजन,नगर की 40720 आबादी होगी लाभान्वित
स्वच्छ पेयजल का ही करे प्रयोग ,बच्चो को करे स्वच्छता के प्रति जागरूक -डीएम
अमृत योजना के तहत नगर पालिका उतरौला में 03 ओवर हेड टैंक निर्माण का भूमि पूजन डीएम श्री अरविंद सिंह द्वारा किया गया।
नगर पालिका उतरौला में 03 ओवर हेड टैंक के निर्माण से सभी 25 वार्ड कवर होगें एवं नगर की 40720 आबादी लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर डीएम ने कहा की स्वच्छ पेयजल सबसे जरूरी मूलभूत आवश्यकता हैं।
स्वच्छ पेयजल के प्रयोग से कई बीमारियां दूर रहती हैं। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।
डीएम श्री सिंह ने कहा की ओवर हेड टैंक के बनने पर सभी घरों में नल के कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि उतरौला के विकास के लिए रचनात्मक रूप के अनेक विकास की गतिविधियां आगे बढ़ाई जाएगी। विशेष प्रयास करते हुए नए प्रोजेक्ट के साथ अधूरे प्रोजेक्ट पूरे किए जायेंगे। आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उतरौला, व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर उपस्थित रहे।