ब्रेकिंग न्यूज उतरौला,
अबैध कब्जे पर चल रहा था बुलडोजर, भाजपा नगर महामंत्री ने जताया विरोध,जिससे नही हट सका सरकारी जमीन से अबैध कब्जा।
आपको बतादें कि योगी सरकार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त रुख आख्यार कर अबैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्यवाही कर रही है। तो वहीं भाजपा के ही तथाकथित भाजपा नगर महामंत्री उतरौला द्वारा अबैध अतिक्रमण हटाने गई टीम पर आक्रामक दिखे।और राजस्व कर्मियों को खरी-खोटी सुनाने लगे।और तरह तरह का आरोप लगाते रहे।जिससे परेशान होकर तहसीलदार व राजस्व कर्मी वहां से आधा अधूरा अतिक्रमण हटाकर वापस चले गये।अगर ऐसे ही छोट भैया नेता अबैध कब्जे हटवाने पर विरोध करते रहे तो योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा।
उतरौला विकास खण्ड के ग्राम सभा मानापार में अबैध कब्जों पर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही थी कि उसी बीच उतरौला के भाजपा नगर महामंत्री विकास गुप्ता पहुंचकर राजस्व कर्मियों पर अपना रुआब दिखाने लगे।और ऊंची आवाजों में तहसीलदार के सामने उनके कर्मचारियों से झगड़ने लगे।जिससे तहसीलदार को बुलडोजर की कार्यवाही अन्तोगत्वा रोकना पड़ा।अब देखना यह है कि क्या उक्त ग्राम सभा मे अबैध कब्जे हटेगें या अबैध कब्जा बरकरार रहेगा।वहीं जानकारी करने पर राजस्व निरीक्षक ने बताया कि ग्राम सभा मानापार में गाटा सं0 143- जिसका रकबा 4 डिसमिल है खाद गड्ढा की जमीन है।जिस जमीन पर नूर मोहम्मद पुत्र पियारे द्वारा कब्जा किया गया था जिससे लोगों के शिकायत पर हटवाया गया है।और उक्त ग्राम सभा मे करीब 80 घर और सरकारी जमीनों पर बना है।जिससे भी चिन्हित कर सूचित किया जा चुका है।अग्रिम कार्यवाही उच्चाधिकारियों के आदेश आने पर किया जाएगा।