केंद्र व राज्य सरकार ने जनता को दिए वादे को किया पूरा-प्रकाश चंद्र

केंद्र व राज्य सरकार ने जनता को दिए वादे को किया पूरा-प्रकाश चंद्र

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भाजपा नेता ने निकाला श्री राम दरबार पदयात्रा

सैकडो राम भक्तों के साथ हनुमानगढी से श्रावस्ती के भिनगा तक किया पदयात्रा

अयोध्या नगरी के महोत्सव में शामिल होने को लेकर बाटा श्री राम पत्रक

बलरामपुर भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार ने जनता से जो वादा किया उसे पूरा कर दिखाया आज भाजपा जनता के विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरी है जिले की समस्या हो या राज्य अथवा राष्ट्र की केंद्र एवं राज्य सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया है यह बातें श्रावस्ती लोकसभा के भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा ने तीन दिवसीय लोकसभा क्षेत्र में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पदयात्रा के शुभारंभ के दौरान कही है।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा ने रानी तालाब स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर से एक सैकड़ा से अधिक राम भक्तों के साथ पदयात्रा निकालकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र दर्शन की अपील की है। भाजपा नेता ने श्री राम दरबार के दर्जनों वाहन के साथ पदयात्रा निकाल कर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जनसंपर्क किया है। पदयात्रा का शुभारंभ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली का दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद शुरूआत किया गया।
जनपद मुख्यालय के रानी तालाब स्थित श्री हनुमानगढ़ी मंदिर से भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा ने लोकसभा क्षेत्र के भिनगा तक श्री राम दरबार वाहन के साथ पदयात्रा किया है उन्होंने पदयात्रा शुभारंभ के दौरान कहां कि भाजपा ने वह कार्य किया है जो सैकड़ो वर्ष से राम भक्तों को इंतजार था जो लोग कहते थे की मंदिर बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे आज केंद्र एवं राज्य सरकार ने उन्हें बता दिया कि भाजपा मंदिर भी बनाई और तारीख भी बता दी है उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक कस्बा बाजार ब्लॉक मुख्यालय श्री राम दरबार जुलूस के साथ पदयात्रा कर श्री राम पत्रक वितरित करके उन्हें अयोध्या नगरी के दर्शन की अपील कर रहे हैं उन्होंने कहा कि देश के लिए ही नहीं विश्व के लिए यह फक्र की बात है कि श्री राम लला का भव्य मंदिर तैयार हो गया है भाजपा नेता की पदयात्रा सैकड़ो राम भक्तों के साथ रानी तालाब स्थित श्री हनुमानगढ़ी मंदिर से शुरुआत होकर मेवा लाल पुलिस चौकी, एम एल के डिग्री कॉलेज , डीएवी इंटर कॉलेज वीर विनय चौक झारखंडी मंदिर के सामने से कचहरी हरिहरगंज बाजार गोपियापुर श्रावस्ती कटरा बाजार इकौना बाजार गिलौला होते हुए समरी मोड से भिनगा होते हुए इकौना वापस आकर बलरामपुर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर समाप्त हुई है यह पदयात्रा बलरामपुर से श्रावस्ती के बीच कस्बा बाजार ब्लॉक मुख्यालय पर पैदल हुआ है उसके बाद वाहनों के साथ सैकड़ो राम भक्तों ने श्री राम पत्रक वितरित कर अयोध्या नगरी में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने की अपील की है भाजपा नेता का श्री राम भक्तों के साथ पदयात्रा तीन दिनों तक लगातार पूरे लोकसभा मे होगा। इस दौरान विजय कुमार पांडे धर्मेंद्र चौरसिया ब्रजेश उपाध्याय मोहम्मद शकील विशाल उपाध्याय एप्पल पांडे सुरेंद्र चौधरी विश्वजीत कश्यप आकाश सुनील कुमार आशीष मिश्रा प्रमोद कुमार त्रिपाठी आकाश चौरसिया जय किशन सिंह उमेश कुमार अभिजीत त्रिपाठी आदि बुद्धिजीवी एवं श्री राम भक्त पदयात्रा में शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *