विकास के ठप्प पहिया को डबल इंजन सरकार ने दी गति- प्रकाश चंद्र

विकास के ठप्प पहिया को डबल इंजन सरकार ने दी गति: प्रकाश चंद्र

श्री राम दरबार रथ के साथ दूसरे दिन राम भक्तों के साथ पदयात्रा पर निकले भाजपा नेता

श्रीराम पत्रक देकर अयोध्या नगरी महोत्सव में शामिल होने को लेकर किया आमंत्रित

बलरामपुर अयोध्या नगरी श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रावस्ती क्षेत्र के भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा का दूसरे दिन राम भक्तों के साथ पद यात्रा जारी रहा है। भाजपा नेता ने कहा की पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य जनमानस को अयोध्या नगरी श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए राम पत्रक देकर आमंत्रित करना है यह सौभाग्य है की वह जन-जन तक पहुंच कर पत्रक देकर भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या आमंत्रित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनमानस के विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरी है।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा का तीन दिवसीय पदयात्रा एवं श्री राम पत्रक वितरण कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमानगढ़ी मंदिर से तुलसीपुर के लिए राम भक्तों का जत्था श्री राम दरबार रथ के साथ रवाना हुआ तुलसीपुर बाजार बाजार में श्री राम दरबार रथ राम भक्तों के साथ जरवा चौराहा मंडी समिति देवीपाटन मंदिर से तहसील होते हुए गैसड़ी पचपेड़वा गणेशपुर जैतापुर पिपरा गौरा चौराहा आबर बेलहा होते हुए पुन श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ है।
जिला मुख्यालय के बिजुलीपुर से श्री राम दरबार रथ के साथ भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा सैकड़ो राम भक्तों के साथ दूसरे दिन श्री राम पत्रक वितरण को लेकर तुलसीपुर क्षेत्र रवाना हुए। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य का दिन है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मैं शामिल होने का सबको अवसर मिलेगा उन्होंने कहा कि जो लोग राम के नहीं हुए वह किसी काम के नहीं है भाजपा के ऊपर जो लोग आरोप लगाते थे की मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे उनके लिए यह सबक से काम नहीं है कि भाजपा ने मंदिर भी बनाया और तारीख भी बताया है भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार जनता के विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरी है उन्होंने कहा कि श्री राम दरबार रथ का मुख्य उद्देश्य अयोध्या नगरी में आगामी 22 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को श्री राम पत्रक के माध्यम से आमंत्रित करना है साथ ही साथ जनमानस को इस दिवस को दीपावली की तरह मनाने के लिए भी अपील किया है श्री राम दरबार रथ के साथ राम भक्तों के साथ पदयात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता ने तुलसीपुर गायत्री मंदिर से नई बाजार पुरानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग होते हुए हनुमानगढीसे जरवा रोड बसंत लाल इंटर कॉलेज मंडी समिति देवीपाटन मंदिर से तुलसीपुर चौराहा होते हुए गैसड़ी बाजार पचपेड़वा बाजार मतेहना नगर पंचायत पचपेड़वा टाउन एरिया होते हुए गणेशपुर विजयनगर रतनपुर से जैतापुर पहुंचा। जहां पर पहले से ही स्थानीय बाजार वासियों ने भाजपा नेता के साथ राम भक्तों का भव्य स्वागत माला पहनकर किया है। इसी क्रम में पदयात्रा पिपरा बाजार गौरा चौराहा नंद नगर आबर बेल्हा होते हुए पुनः श्री हनुमानगढ़ी मंदिर पर समाप्त हुई है इस दौरान विजय पांडे ब्रजेश उपाध्याय विशाल उपाध्याय जितेंद्र प्रसाद तिवारी सुनील सिंह जैकी सिंहविश्वजीत तिवारी,अवध बिहारी त्रिपाठी मनोज मिश्रा धर्मेंद्र चौरसिया दिलीप मिश्रा आकाश चौरसिया दिवाकर मिश्रा विशाल कुमार मिश्रा अजीत चौधरी अभिजीत तिवारी सुरेश कश्यप सुरेंद्र चौधरी अनिल कुमार मिश्रा शंभू वर्मा अमरेंद्र कुमार वर्मा आशीष मिश्रा ब्रजेश उपाध्याय उमेश तिवारी सहित कई भाजपा नेता व राम भक्त शामिल रहे हैं। तीसरे दिन श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता ने बताया कि पदयात्रा के तीसरे दिन कौव्वापुर महाराज गंज , बदौलिया शिवपुरा मथुरा बाजार से कोडरी हरिहरगंज हरिहरगंज बलरामपुर भगवतीगंज नहर बालागंज, श्रीदत गंज,गालिबपुर से बजाज शुगर फैक्ट्री से वापस आकर बलरामपुर समाप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *