महावीरा एकेडमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस,
भाजपा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ।
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अचलपुर रूप ग्राम सभा मे स्थित महावीरा एकेडमी स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसमें बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के साथ मनमोहक झांकी निकाली गई।बलरामपुर जनपद के भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाण्डेय द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह गणतंत्र दिवस हम प्रति वर्ष इसलिए मना रहे हैं की भविष्य की पीढियां याद रखे कि हमारे देश मे आज ही के दिन (26 जनवरी 1950) को भारत का संविधान लागू हुआ था।जिस संविधान को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा बनाया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष महेन्द पाण्डेय ,डॉ0 उत्कर्ष मिश्रा प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाजार रहे।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी व क्षेत्र के डा0 पवन सोनी,आर के मिश्रा,अखिलेश सिंह सहित उमेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा बजरंगी गुप्ता ,नाथू राम,राजू गुप्ता,धर्म प्रकाश पटवा ,सुरेश बर्मा प्रधान अचलपुर रूप व तमाम अभिभावकों के साथ अतिथि गण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।