थैलियो में मिलावटी दूध के कारण सन् 2025 तक 87 प्रतिशत भारतीय केंसर से होंगे पीड़ित। …डब्ल्यू०एच०ओ०

थैलियो में मिलावटी दूध के कारण सन् 2025 तक 87 प्रतिशत भारतीय केंसर से होंगे पीड़ित। …डब्ल्यू०एच०ओ०

दिल्ली केई दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से जानकारी और पूर्वानुमान दिखाया गया था , अब तक कैंसर के मरीज की संख्या में बढ़ोतरी का मुख्य कारण मिलावटी दूध भी है
भारत में सन 2025 तक 80 प्रतिशत भारतीय कैंसर से पीड़ित होंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह अनुमान बेहद चुकाने वाला है 87% प्रतिशत लोगों को कैंसल होगा , यह सवाल खड़ा हो गया है
WHO कि इस सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है इसके लिए थैली वाला दूध जिम्मेदार है आज जरूर इस बात की सुनिश्चित करने की है कि हम जो रोज खाने खाते – पीते हैं वह गंदा तो नहीं है आजकल कई खाद्य पदार्थो में ऐसी मिलावट आम है
लोग अज्ञानी हैं और जागरूकता की कमी इसका कारण है ग्राहक जागो का नारा इन दोनों बिल्कुल शांत हो गया है सयमित खान – पीना भूल कर आज मनुष्य आलसी हो गया है खाना शरीर के लिए है जिभ के लिए नहीं।

बैग में दूध में यूरिया वाशिंग पाउडर और दूध की जल्दी खराब होने से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल पाउडर होता है ताकि शव सड ना जाए, ये सब से खतरनाक है।
कंपनियां और राजनेता जो लाभ के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं
पास होने का कारण है अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जागरूक रहे।
थोड़ा खाओ लेकिन अच्छा और साफ खाओ और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
यह जानकारी पिछले कई दिनों से छिपाकर रखी गई है।
आज से सावधान रहे…

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें…
जनहित में जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *