डीएम ने किया दो दिवसीय सरस आजीविका मेला का शुभारंभ,मेले में स्वयं सहायता समूह के उत्पादों ने लोगों का लुभाया
समूह में एक साथ कार्य कर दृढ़शक्ति एवं निर्णय लेने की क्षमता से ग्रामीण अंचल की महिलाएं हो रही सशक्त-डीएम
एमपीपी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय सरस आजीविका मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम अरविंद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया एवं सभी के उत्पादों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि स्वयं सहायता समूह का गठन कर महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण करने में ग्रामीण आजीविका मिशन का विशेष योगदान है कोरोना काल में ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने अपने हुनर से वह कर दिखाया जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को भारतीय सेना द्वारा खरीदा गया।
स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से समूह में कार्य करने, निर्णय लेने की क्षमता एवं उद्यमिता के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। उन्होंने कहा की ग्रामीण अंचल में अधिक से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़े एवं दृढ़ इच्छाशक्ति, लगन एवं मेहनत के साथ इन समूह के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़े।
इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डीएम द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उपयुक्त एनआरएलएम व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।