निर्वाचन आयोग ने चुनावी अभियानों में बच्चों के इस्तेमाल पर लगाई रोक
आगामी आम चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को आगाह किया है कि अपने चुनावी अभियानों में किसी भी तरह से बच्चों का इस्तेमाल न करें। पोस्टर-पर्चों में बच्चों के इस्तेमाल से लेकर उन्हें रैलियों में ले जाने तक को प्रतिबंधित किया गया है। आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है, संशोधित बाल श्रम (निषेध व विनियमन) अधिनियम, 1986 का कड़ाई से पालन न करने पर उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने कहा कि चुनाव अभियानों के दौरानं बच्चों के अधिकारों का किसी भी रूप में उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।