डीएम की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न

प्रवर्तन कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष करें शतप्रतिशत वसूली – डीएम

डीएम अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने वाणिज्य कर, स्टांप एवं पंजीकरण शुल्क विभाग, आबकारी विभाग, विद्युत विभाग , बैंक,परिवहन विभाग,खनन,बाट- माप,मंडी,वानिकी आदि द्वारा वसूले जा रहे राजस्व की विस्तृत समीक्षा की।

वाणिज्य कर विभाग एवं स्टांप एवं पंजीकरण शुल्क विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा की राजस्व की कम वसूली पर तहसीलों के सब रजिस्टार का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए।
एआईजी स्टांप को स्टांप शुल्क चोरी के मामलो में तहसीलो से समन्वय बनाते हुए आरसी जारी कराते हुए वसूली की कारवाही में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की संबंधित सभी विभागों के अधिकारी राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए शासन द्वारा दिए गए वार्षिक एवं माह के लक्ष्य के शतप्रतिशत राजस्व प्राप्त करें।
प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने, जाति, निवास प्रमाण पत्र निर्धारित समयावधि के भीतर जारी किए जाने,बड़े बकायेदारों को चिन्हित करते हुए आरसी जारी किए जाने एवं आरसी तामिला कराते हुए वसूली की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार,समस्त एसडीएम,तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *