आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों/सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न
निर्वाचन में नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की भूमिका है अतिमहत्वपूर्ण,पूरी तैयारी एवं जिम्मेदारी के साथ संपन्न कार्य चुनाव – डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी*
👉 *मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में युवाओं को बनाया जाए ब्रांड एंबेसडर – डीएम*
दिनांक – 27 जनवरी 2024
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु नियुक्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम श्री सिंह ने कहा की आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 अब दूर नहीं है।
कार्मिक व्यवस्था, निर्वाचन व्यय,ईवीएम एवं वीवीपैट व्यवस्था,डाक मतपत्र,यातायात व्यवस्था,लेखन सामग्री,कंट्रोल रूम,मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट,कम्युनिकेशन प्लान,स्वीप कार्यक्रम,वेबकास्टिंग,प्रेक्षक व्यवस्था,जुलूस/सभा संबंधी अनुमति,प्रोटोकाल कार्य में लगे नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को अभी से समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले। अपने कार्यों से संबंधित हैंडबुक आदि का अच्छी तरह से अध्ययन कर ले तथा कार्यों का आकलन कर ले। सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी आपस में बेहतर सामंजस्य के साथ चुनाव के कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से अच्छी तरह से निभाए।
आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में कुल 1723 बूथ बनाए गए हैं, आगामी लोकसभा निर्वाचन को 7237 मतदान कार्मिक द्वारा संपन्न कराया जाएगा। डीएम ने सभी का मास्टर ट्रेनर के माध्यम से अच्छी तरह से प्रशिक्षण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्त एसडीएम, तहसीलदार, क्षेत्राधिकार,सीएचओ पोलिंग बूथ बने विद्यालयों का गहन निरीक्षण कर ले। पोलिंग बूथ बने विद्यालयों में शौचालय,विद्युत,रैंप,फर्नीचर, पेयजल आदि भी व्यवस्था देख ले, यदि कोई कमियां है तो उसे समय से दूर कर ले। मतदान केंद्र पहुंचने का रास्ता अवश्य देख ले। मतदान केंद्र तक बड़े व छोटे वाहन सुगमता पूर्वक पहुंच सके यह सुनिश्चित कर ले। सड़क की भी गुणवत्ता देख ले, यदि कोई कमी है तो पीडब्ल्यूडी से उसे सही कर ले।
उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए चलाए जाने वाले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत वार स्कूल के छात्रों एवं युवाओं को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए।
अच्छा कार्य करने वाले छात्रों एवं युवाओं को पुरस्कृत भी किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार,समस्त एसडीएम, सीएमओ व सभी नोडल अधिकारी,सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।