धार्मिक रीतिरिवाज के साथ संपन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम,147 जोड़ों ने लिये सात फेरे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड परिसर उतरौला में दिनांक 07 मार्च 2024 को 68 जोड़ों तथा विकास खण्ड परिसर गैसड़ी में 79 जोड़ों कुल 147 जोड़ो का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 18 एवं 129 अन्य वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे।*
सभी विवाहित जोड़ो को शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये सामग्री किट, विकास खण्ड स्तर से गर्म शॉल व मिष्ठान तथा प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह सकुशल एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया। सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गयी।