यूपीएससी में 447वा रैंक पाकर डाक्टर दानिश रब्बानी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा इटईरामपुर के निवासी डाक्टर दानिश रब्बानी खान ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में उन्होंने 447वा रैंक हासिल किया है।इटईरामपुर निवासी दानिश रब्बानी पुत्र अशफाक रब्बानी खान लखनऊ के दिल्ली पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी इंटर की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की डॉक्टर बनने के बाद सिविल की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए। जहां पर लगातार दूसरी प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। डॉक्टर दानिश के बड़े भाई मुकीम ख़ान ने बताया कि उनका छोटा भाई 447वा रैंक हासिल किया है। जो बहुत बड़ी उपलब्धि है।दानिश के पिता डॉक्टर अशफाक रब्बानी खान सऊदी अरब में वैज्ञानिक थे। डा0 दानिश की हाई स्कूल तक की शिक्षा सऊदी के अल जुबैल इंटरनेशनल स्कूल में हुई। दानिश के भाई डॉक्टर दरवेश रब्बानी खान भोपाल में चिकित्सक हैं।इनका पूरा परिवार की सरकारी नौकरियों को हासिल करने में एक बड़ी उपलब्धि है। यूपीएससी की परीक्षा पास होने की सूचना मिलते ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहता हैं।