आइसक्रीम की दुकान पर हुआ खूनी संघर्ष जमकर हुई मारपीट
दबंगों का हॉस्पिटल में मारपीट करते हुए वीडियो हो रहा शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
रेहरा बाजार- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में ना गुंडा राज ना भ्रष्टाचार का नारा देकर माफियाओं व उपद्रवियों पर नकेल कसने की बात कह रही है।मगर यह दावे और हकीकत धरातल पर महज कोरी कल्पना साबित हो रहे है जिस से उपद्रवियों के हौसले बुलन्द है।ऐसा ही एक ताजा मामला बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के अंतर्गत सादुल्लानगर रोड़ पर स्थित शुभम आइसक्रीम की दुकान पर देखा गया है।जहाँ पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।जिस में लगभग एक दर्जन लोगो को गंभीर चोटें आई है।जिसको लेकर क्षेत्र में भय व्याप्त है लोग इस को लेकर तरह-तरह की जनचर्चा कर रहे है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत इटवा निवासी सुधीर कुमार पाण्डेय उर्फ राजा बाबू ने सादुल्लानगर रोड़ पर स्थित शुभम आइसक्रीम के दुकान संचालक अयोध्या प्रसाद जायसवाल को लगभग डेढ़ लाख रुपया उधार दे रखा था।जिसे मांगने के लिए वह उनके दुकान पर गए हुए थे,जिस वक्त सुधीर दुकान पर गए थे वहां पर अयोध्या प्रसाद जायसवाल मौजूद नही थे।फोन पर जायसवाल से बात हुई तो उनके द्वारा आधा घंटा दुकान पर ही रुकने की बात बताई गई।इसी दरमियान ही मारपीट हुई है।जानकारी किए जाने पर प्रथम पक्ष के पीड़ित सुधीर कुमार पांडेय ने बताया है कि सुनियोजित ढंग से रेहरा कस्बे के दूबेपुरवा गाँव के निवासी दुर्गेश दूबे व उनकी पत्नी शिल्पा राज रात्रि करीब नौ बजे के आसपास अपने बच्चे के साथ आइस्क्रीम की दुकान पर आते है।जहाँ मैं पहले से मौजूद था यह लोग दुकान पर पहुचते ही गाली-गलौज करते हुए मुझ से बोलते है कि अगर जायसवाल ने पैसा ना दिया तो क्या कर लोगो जिस पर मेरे द्वारा उनसे पूँछा गया कि आप कौन है आपसे मेरा कोई लेना देना नही है।आप मुझ से इस तरह से क्योँ बात कर रहे है।इस से दुर्गेश बौखला गया और मारपीट पर आमादा हो गया उसने फोन कर सुधाकर दूबे नाम के एक व्यक्ति को मौके पर बुला लिया।जो अपने आठ-दस साथियों के साथ लाठी-डंडा,हॉकी व धारदार हथियार एवं असलहों से लैस होकर वहाँ पहुँचा और मेरे वा मेरे साथ कार में सवार मोनू पांडेय व रिंकू वर्मा को जमकर मारापीटा है जिससे वह सभी मौके पर लहूलुहान होकर बेहोश हो गए।यही नही उन लोगो द्वारा मौके पर खड़ी मेरी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।जैसे तैसे हम सभी मौके वारदात से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाज़ार पहुँचे थे कि वहाँ पर भी पहुँच कर दबंगों द्वारा हम लोगो के साथ मारपीट की गई है।जिस की वीडियो फोटेज़ साक्ष्य के तौर पर हमारे पास मौजूद हैं।मेरे द्वारा घटना की लिखित शिकायत थाना रेहरा बाजार पर करके न्याय की गुहार लगाई गई है और कार्यवाही की मांग की गई है।वही द्वितीय पक्ष के दुर्गेश दूबे ने भी मीडिया से बात करते हुए मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि हम लोग आइसक्रीम खाने गए हुए थे जहाँ पर मेरे व मेरी पत्नी शिल्पाराज के साथ भी मारपीट हुआ है।जिस की लिखित तहरीर मेरे पत्नी के द्वारा रेहरा बाजार थाने पर दी गई है।वही अगर थाना प्रभारी रेहरा बाजार की माने तो दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही है।