संसदीय सीट श्रावस्ती के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निर्धारित तिथियां में कराएंगे मिलान-डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन व्यय रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत न करने पर होगी कार्यवाही – डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी
डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को निष्पक्ष , स्वतंत्र , समावेशी रूप से संपन्न कराए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संसदीय सीट श्रावस्ती के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चुनाव खर्च की जानकारी निर्धारित तीन तिथियों में देंगे।
चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी दिनांक 14 मई , 18 मई तथा 22 मई को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 तक कलेक्ट्रेट सभागार में स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान किए जा रहे समस्त खर्च का अंकन व्यय रजिस्टर में करते हुए व्यय रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करेंगे।
निर्धारित तिथि , स्थान एवं समय पर निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत न करने पर संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।