पुलिस ने मुर्दे को कोर्ट में हाजिर होने का दिया नोटिस, मुर्दे से चुनाव में शांतिभंग होने की है आशंका

पुलिस ने मुर्दे को कोर्ट में हाजिर होने का दिया नोटिस, मुर्दे से चुनाव में शांतिभंग होने की है आशंका

चंदौली: जिले में पुलिस के कई ऐसे कारनामे होते हैं, जिनको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। चुनावी कार्यवाही के नाम पर सैयदराजा थाने की पुलिस में एक ऐसे व्यक्ति को शांति भंग होने के आशंका में नोटिस भेज कर मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर होने का फरमान सुनाया है, जिसकी लगभग 4 साल पहले मौत हो चुकी है। एसडीएम कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद से परिवार और गांव के लोग हैरान और परेशान दिखाई दे रहे हैं।इसीलिए जिले के सैयदराजा पुलिस की कार्यशैली की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को शांतिभंग का नोटिस भेजकर मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर होने का फरमान सुना दिया है, जिसकी करीब चार साल पहले मौत हो चुकी है। चुनावी मौसम में कागजी खानापूर्ति वाली एसडीएम कोर्ट से जारी नोटिस मिलने के बाद परिवार और गांव के लोग हैरान दिखायी दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था के मद्देनजर सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद गांव में मृत व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का मामला सामने आने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है। पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को शांतिभंग में नोटिस भेजा है, जिसका निधन करीब चार साल पहले हो चुका है। बताया जा रहा है कि जेवरियाबाद गांव के स्व. अरविंद सिंह के घर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में नोटिस भेजकर कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है। नोटिस में 20 लोगों के नाम शामिल हैं। इनमें जनार्दन सिंह, अरविंद सिंह, अभय सिंह, बंश बहादुर सिंह, आकाश सिंह, रोहित सिंह, रतन सिंह, अशोक सिंह, रिक्कू सिंह, मनोज सिंह, काशीनाथ, राजेंद्र केशरी, उपेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र चौरसिया, बीरेंद्र बिंद, शांतनु राम, धर्मेंद्र राम, बबलू चौरसिया, महेंद्र राम और धनंजय कुमार के नाम दर्ज हैं। लोगों ने बताया कि इस सूची में शामिल अरविंद पुत्र जगदीश की जुलाई 2020 में मौत हो चुकी है। नोटिस मिलने के बाद परिजन ही नहीं,इससे गांव के लोग भी हैरान है।हालांकि इस तरह के मामले में पुलिस की किरकिरी के बाद सीओ सदर राजेश राय का कहना है कि इसकी जांच कराकर मृतक का नाम सूची से हटाया जाएगा। किसी गलती से उसका भी नाम आ गया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *