वन महोत्सव सप्ताह पर डीएम ने लगाया पीपल का पौधा , नई पहल करते जनपद में विशेष वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ
‘ एक पड़े मां के नाम’ अभियान का बने हिस्सा , वृक्षारोपण कर रखें धरा को हराभरा – डीएम
वन महोत्सव सप्ताह पर पूरे जनपद में तहसीलों , विकास खंडों में वृहद रूप से हुआ वृक्षारोपण
01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव पर डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नवीन पहल करते हुए पूरे जनपद में विशेष वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में पीपल का पौधा लगाकर किया गया ।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , डीएफओ द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण एवं संवर्द्धन के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा बने तथा वृक्ष लगाकर धरा को स्वच्छ , सुंदर एवं हरा भरा रखने में अपना अहम योगदान दे ।
डीएम की पहल पर प्रारंभ हुए विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत से पूरे जनपद में तहसील , विकासखंड , ग्राम पंचायतों में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण हुआ।